आ गया नितीश कुमार का फैसला , अब तेजस्वी को ....
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर करीब तीन घंटे तक जदयू विधायक दल की बैठक चली . जिसे नीतीश कुमार द्वारा सम्बोधित किया गया . बैठक से सभी जदयू विधायक,वरिष्ठ नेता आदि मौजूद थे .
बैठक में नीतीश कुमार ने एक घंटे तक सम्बोधन किया . खबर है कि उन्होंने कई मुद्दों पर बात की . भ्रष्टाचार को ले लिए किए जाने वालों की समीक्षा भी की . वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पद से हटाने के मुद्दे के बारे में जदयू एमएलसी राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और सरकार अपना काम करेगी . इस्तीफे के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई परन्तु जदयू नेताओं द्वारा नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर कोई फ़ैसला लेने का आग्रह किया गया . कुछ समय बाद जदयू का प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा ,तब अन्य बातों का खुलासा हो पाएगा .
बैठक में जदयू के सभी विधायक, एमएलसी, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, विजेंद्र यादव सहित तमाम मंत्री और नीतीश कुमार के नजदीकी सलाहकार मौजूद थे .