मटन पार्टी दे फसे , रपे आरोपी विधायक

बिहारशरीफ मंडल कारा के जेलर मोतीलाल को सरकार द्वारा नाबालिग के दुष्कर्म के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ यादव को होली में जेल में पार्टी करने की छुट देने के कारण अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे गयी है . होली के अवसर पर इसी जेलर के सह पर जेल प्रशासन के इजाजत के बगैर नवादा विधायक राजबल्लभ ने जेल में बावर्ची को बुलवाकर मटन की पार्टी कर जेल में सबको खिलाया था. जिसके बाद काफ़ी हंगामा हुआ,इस मामले बड़े अधिकारी भी नपे और बिहारशरीफ जेल के एएसपी रामनंदन पंडित और कक्षपाल रामलखन यादव को रमेश कुमार सिंह पूर्व में ही बर्खास्त हो चुके हैं .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही