नीतीश के कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं यें
अभी से कुछ समय बाद ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई सरकार के कैबिनेट का खुलासा हो जाएगा . आज 3 बजे राजभवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जदयू व एनडीए के मंत्रियों को शपथ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे .
हालांकि अभी तक जदयू एवं एनडीए के विभिन्न दलों से कौन कौन विधायकों को मंत्री पद मिलेगा यह साफ़ नहीं हो पाया . लेकिन एनडीए खेमे के लोजपा दल ने कैबिनेट में शामिल होने का ऐलान किया है वहीं हम ने मंत्री बनने के इंकार कर दिया है . इधर लोक समता पार्टी कैबिनेट में शामिल होंगे या नहीं इसपर अभी रहस्य बना हुआ है . वहीं नई सरकार की मुख्य पार्टी जदयू से ललन सिंह, श्रवण कुमार, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, खुर्शीद आलम या गुलाम रसूल बलियावी, जयकुमार सिंह, मदन सहनी, नीरज कुमार को मंत्री पद मिलने की सम्भावना जताई गयी है और दूसरी बड़ी पार्टी बीजेपी से नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पाण्डेय, रामनारायण मंडल, अरुण सिन्हा या नितिन नवीन में से एक, नीरज बबलू या ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को कैबिनेट में जगह मिल सकती है . वहीं महागठबंधन की सरकार के जदयू मंत्री को पद मिले रहेंगे या कुछ को कुर्सी से हटाई जाएगी इसका खुलासा भी आज हो ही जाएगा.