मंत्रीपद को लेकर मांझी और पासवान में टक्कर,कौन होंगे नीतीश के कैबिनेट में शामिल

नीतीश कुमार का कैबिनेट आज तैयार हो जाएगा और उनके मंत्री आज शाम 5 बजे शपथ भी लेंगे परन्तु मंत्रीपद को लेकर एनडीए के घटक दलों ने खींचतान शुरू कर दी है . इसके सूत्रधार हैं हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी .
              मिली खबरों के अनुसार जीतन राम माँझी ने पहले पहल तो मंत्रिमंडल में शामिल होने  पर साफ तौर इंकार जताया परन्तु जैसे ही लोजपा के तरफ से पशुपति कुमार पारस जो किसी विधानमण्डल के सदस्य नहीं है ,का नाम मंत्री पद के लिए आगे किया वैसे ही मांझी जाग उठे और वह पीछे न रहते हुए तुरन्त नीतीश कुमार के कैबिनेट के लिए अपने पार्टी से 3 नाम सूझा दिया . हालांकि अभी तक कुछ तय नहीं पाया गया है और एनडीए इन नामों पर विचार कर रही है .
              बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ बीजेपी नेताओं की हुई बैठक तय कर लिया गया है कि जदयू खेमे से 19 मंत्री एवं एनडीए खेमे से 16 मंत्री बनेंगे और सभी आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगे .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही