पटना : MLA के फ़्लैट से पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद

पटना पुलिस जहाँ ऑपरेशन विश्वास चला कर शराबबंदी को जमीनी स्तर पर लाने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है वहीं शराब माफ़िया भी पुलिस से कम जोश में नहीं दिख रहे है । ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस डाल - डाल चल रही है तो शराब माफ़िया पात - पात । आज पटना पुलिस द्वारा दो जगहों पर छापा मारकर 232 कार्टून शराब बरामद किया गया और साथ ही कुल 9 लोगों गिरफ़्तार किया गया ।
             मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र केदरोगा राय पथ में स्थित खण्डर हो चुका पुराना एमएलए फ़्लैट में शराब के होने की गुप्त सूचना मिली । जिसके बाद डीएसपी विधि व्यवस्था शिब्ली नोमानी और कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम ने वहाँ पहुँचकर छापा मारा तो वहाँ से 196 कार्टून शराब बरामद हुआ । वहीं मौके पर से गिरफ़्तार 2 लोगों के बयान पर और कुल 4 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी । इसके अलावा बुद्धा कॉलोनी थाना से 36 कार्टून शराब बरामद किया गया । इस मामले में भी तीन लोगों को गिरफ्तार और एक एक्सयूवी कार को जब्त किया गया है ।
               पटना एसएसपी मनु महाराज के अनुसार शराब माफियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है । उनके रैकेट को खत्म करने में पुलिस जल्द कामयाब होगी ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही