कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने खोला नौकरियों का पिटारा; 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य
सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत वैसे युवा जो SSC द्वारा जारी होने वाले वेकेंसी का इन्तजार कर रहे थे, उनके लिए इस जुलाई में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है.. जी हाँ SSC ने अलग-अलग 5600+ पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है जो युवाओं के लिए किसी सुनहरा अवसर से कम नहीं है.
सच्चाई तो यह है की SSC द्वारा इतने बड़े पैमाने पर रिक्तियों का घोषणा अपने-आप में एक संजोग है और आप इन पदों के लिए अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
साइंटिफिक असिस्टेंट, राजस्व क्लर्क, साइंस इंस्ट्रक्टर, जेई, सर्वेयर आदि ऐसे पद हैं जिनके लिए बहुत कम वेकेंसी निकलती है लेकिन हाल ही में SSC ने इन पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है जिसका इन्तजार आप कब से कर रहे थे.
SSC ने इंडियन मेटेरोलोजिकल डिपार्टमेंट के अंतर्गत साइंटिफिक असिस्टेंट के 1102 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आप निर्धारित प्रारूप के माध्यम से लिए 04 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
वही अगर आप पुलिस विभाग में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए भी यह सुनहरा अवसर है..जी हाँ... झारखण्ड SSC ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 3019 पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है.
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने राज्य में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 13 अगस्त 2017 तक या इससे पहले आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.