शरद यादव होंगे अब जदयू से बाहर,19 को आएगा फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जदयू का गठबंधन एनडीए के साथ कर नई सरकार बनाने के फैसले से नाराज चल रहे जदयू सांसद व वरिष्ठ  नेता शरद यादव अब भी मानने के मूड में नहीं लग रहे . सूत्रों के अनुसार शरद यादव ने पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो अब जदयू उनको बाहर का रास्ता दिखा सकती है .
          मिली जानकारी के अनुसार शरद यादव ने बिहार दौरे के दौरान नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि दो दल आमने-सामने लड़े हों, और फिर बीच में ही मिल गए. मैं जनता के बीच जाकर बात करूंगा. साथ ही नीतीश कुमार के फैसले को लोकतंत्र में विश्वास पर संकट बताया . 19 अगस्त को जदयू की पार्टी बैठक होने वाली है . कहा जा रहा है कि इस बैठक में शरद यादव पर कोई फ़ैसला लिया जा सकता है . साथ ही उन्हें राज्यसभा में जेडीयू के नेता से भी हटाया जा सकता है. वहीं शरद यादव आगे क्या रणनीति अपनाएँगें , इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही