शरद यादव का नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ एक के बाद एक कदम,19 अगस्त को करेंगे

जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव पूरी तरह बागी हो चुके है . अब तो खबरें आ रही है कि 19 अगस्त को होने जा रहा जदयू के पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के दिन वह पटना में अपने शक्ति का प्रदर्शन करेंगे . यहीं नहीं आज दिल्ली में भी शरद यादव विरासत बचाओ सम्मेलन कर रहे हैं .
             मिली जानकारी के अनुसार 19 जदयू पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बैठक राजधानी पटना स्थित रविंद्र भवन में होगी . जिसमें शरद यादव को आखिरी मौक़ा के तौर पर इस बैठक में शामिल होने दिया जा रहा है . परन्तु शरद यादव उस दिन 11 बजे अपने करीबी अली अनवर के साथ पटना आयेंगे तथा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जन अदालत सम्मेलन करेंगे. इसके अलावा आज दिल्ली के कंस्टीच्यूशनल क्लब में आयोजित सम्मेलन में  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल होने का कहा था.