पितृपक्ष मेला के लिए पटना से गया रोज खुलेगी बस , यात्रा मात्र 250 रूपये में

सितम्बर में 6 से 20 तक चलने वाले पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन निगम ने पटना से गया के लिए स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है . ये स्पेशल बस आर ब्लॉक निगम ऑफिस के पास से रोज सुबह 7 बजे और दोपहर 2 बजे खुलेगी जिसका किराया मात्र 250 रूपए होगा  .
                                                        साथ ही पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया जिसमे खाने पीने से लेकर रहने की सुविधा उपलब्ध कराया जिएगा . पैकेज एक दिन दो दिन प्रति व्यक्ति या फैमिली पैकेज के अनुसार उपलब्ध है , आप पैकेज को ऑनलाइन भी बुक करा सकते है . ऑनलाइन बुक करने के लिए आप गवर्मेंट वेबसाइट http://www.bstdc.bih.nic.in पर जाकर बुक कर सकते है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही