बिहार के 354 प्रखंडों की 6105 ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड ब्राडबैंड
बिहार के गाँव - गाँव को डिजिटल बनाने का सपना अब पूरा होता दिख रहा है . अब पंचायतों में हाईस्पीड ब्राडबैंड सेवा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है ताकि गाँव के लोगों को कॉल ड्रॉप होने की समस्या से निजात मिल सके .
मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री सह आईटी मंत्री सुशील मोदी ने बताया कि डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रथम चरण में 30 सितम्बर तक ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से बिहार के 354 प्रखंडों की 6105 ग्राम पंचायतों में हाईस्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कर दिया जाएगा . वहीं अभी तक 4483 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा चुका है . आगे बताया कि अब स्वास्थ्य,शिक्षा और कृषि आदि से जुडी सारी सुविधाएँ जिला मुख्यालय या प्रखंड के बजाए अब ग्राम पंचायत में ही मिलेगी. वहीं सरकार द्वारा 100 से ज्यादा बंद पड़े टेलीफोन एक्सचेंज की भी फिर से शुरू किया जाएगा.