बाढ़ के लिए मोदी ने किया 500 करोड़ के पैकेज का एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य को 500 करोड़ रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की। प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता देने का भी ऐलान किया गया।*रिपोर्ट- मोहित पंडित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह आठ बजे पीएम मोदी दिल्ली से पूर्णिया के लिए रवाना हुए और नौ बजकर पचास मिनट पर वे पूर्णिया के चूनापुर स्थित वायुसेना एयरबेस पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पीएम की अगुआई की। पीएम मोदी जब नीतीश कुमार से मिले तो पूरे गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और काफी देर तक उनके हाथों को अपने हाथ मे लिए बाते करते रहे। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी साथ रहे। विमान में प्रधानमंत्री मोदी को नक्शा देखने मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मदद भी करते रहे तथा उन्हें यहाँ के जिलो से भी अवगत कराते रहे। चूनापुर हवाईअड्डा पर पूर्णिया डीएम प्रदीप कुमार झा, एसपी निशांत तिवारी, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, धमदाहा विधायक लेशी सिंह, रुपौली विधायक बीमा भारती, सदर विधायक विजय खेमका, मेयर विभा कुमारी, कटिहार विधायक तारकेश्वर प्रसाद, विधानपार्षद दिलीप जायसवाल, जिलापरिषद अध्यक्ष क्रांति सिंह आदि उपस्थित थे।*रिपोर्ट मोहित पंडित