जदयू राष्ट्रीय कार्यकारणी संपन्न : जदयू एकबार फिर बनेगा एनडीए का हिस्सा,7 विधायक हुए

आज जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारणी के बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर किया गया था . बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई . सबसे गर्म मुद्दा रहा,जदयू का एकबार फिर से एनडीए में शामिल होना .
           मिली जानकारी के अनुसार आज हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी का बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिया गया एनडीए में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर चार साल बाद फिर से जदयू एनडीए का हिस्सा बनने जा रहा है . अब तो यह भी कयास लगाए जा रहे है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी के अगले कैबिनेट विस्‍तार होता है तो जदयू को भी उसमें जदयू को भी जगह मिलेगी. बता दें कि पूर्व में जदयू 17 वर्षों तक एनडीए का हिस्सा रह चुका है .
           बैठक में 7 विधायक को छोड़कर सभी उपस्थित थे . विधायक की अनुपस्थिति पर सब कई तरह की बातें कह रहे है परन्तु जदयू के तरफ से इसपर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही