पूर्णिया : शव का इलाज कर परिजन से लेते रहे पैसा, मैक्स 7 का कारनामा
पूर्णिया में अब लाश का भी इलाज कर बड़े बड़े नर्सिंग होम पैसा कमाने में लगे हुए है। ऐसा ही एक मामला चिकत्सीय नगरी लाइन बाजार के मैक्स7 में देखने को मिला जहाँ मृत व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था और उसके इलाज के नाम पर परिजनों से हर घंटे पैसे भी वसूला जा रहा था। इलाज के दौरान परिजनों को मरीज से मिलने तक नही दिया जा रहा था, शुक्रवार को परिजनों का सब्र जवाब दे दिया और जबरदस्ती अंदर जा कर देखने के बाद मरीज को मृत पाया। तब जाकर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ। परिजनों को जब अस्पताल के इस करतूत का पता चला तो बड़ी संख्या में लोगों ने आकर मैक्स 7 में हंगामा किया।
मृतक के पुत्र मो शहनवाज आलम का कहना है कि दो दिनों में 26 यूनिट ब्लड अस्पताल प्रशासन ने मंगवाया है जो की संदेह के घेरे में है। क्या 2 दिन में किसी मरीज को 26 यूनिट खुद चढ़ाया जा सकता है। इसी बात पर शक गहराने पर हमलोगों ने अपने पिता से मिलने की इक्षा जताई, पर हमलोगों को मिलने नही दिया गया। हर 4 5 घंटे पर कभी 40 हजार तो कभी 14 हजार का दवाई लाने का लिस्ट थमा दिया जाता था। मृतक का पुत्र का कहना है कि जब उसने अपने पिता को देखा तो वे मृत थे। उस वक़्त भी मैक्स 7 ने करीब 14 हजार का दवाई लाने का लिस्ट थमा रखा था। अगर उनके पिता की मौत हो गई थी तो फिर ये दवाई क्यों मंगवाया गया। पुत्र ने बताया कि उसके पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी थी शव को रखकर कभी दवा तो कभी इलाज के नाम पर पैसा लिया जा रहा था। अस्पताल में कोई डॉक्टर नही है बाहर से ख्वाजा नदीम नाम का डॉक्टर आकर इलाज करता था और चला जाता था।
करीब 2 घंटे तक हंगामा होने के बाद स्थानिये लोगों के द्वारा समझाने पर परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। मालूम को की मैक्स 7 में इस से पहले भी कई दफा हंगामा को चुका। कई बार इस तरह का मामला प्रकाश में आया है।
क्या है मामला
------------
बुधवार रात के हाट थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग निवासी मोटर पार्ट्स दुकानदार मो.जमाल को गोली मार दिया। घायल जमाल सनौली चौक पर मोटर पार्ट्स दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। एक बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोली चलाकर फारबिसगंज मोड़ वाली सड़क से भाग निकला। गोली लगने के बाद घायल जमाल ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकला था। फिर उसी तरह घायल अवस्था मे बाइक चलाते मो जमाल सदर अस्पताल पहुँचे। जहाँ से उसे मैक्स 7 रेफर कर दिया गया।