तेजस्वी ने भड़ास निकाल कहा , सांप को कितना भी नजदीक
बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने और एनडीए की सरकार बनते ही जदयू और राजद में जंग छिड़ गया है . इस बार तो ज्यादातर चुप रहने वाले नीतीश कुमार भी किसी भी तरह से पीछे नहीं है . वह लगातार राजद और लालू यादव पर हमला बोले हुए है . इधर लालू यादव के पुत्र व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मैदान में उतर आए हैं . नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी की तारीफ किए जाने कि 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी से मुकबला करने की किसी में क्षमता नहीं है,पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने एक के बाद एक तन्जिया ट्वीट किया .
पहला ट्वीट में नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने लिखा "उनकी अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है, शरीर का भी और स्वर का भी."
आगे दूसरे ट्वीट में लिखा "आप किसी सांप को कितना भी नजदीक रखें उसके स्वभाव को बदल नहीं सकते हैं, वो अपनी आदत के हिसाब से खुद को बदल नहीं सकता."
तेजस्वी इतना पर भी नहीं रुके ,आगे एक और तन्जिया ट्वीट किया "आदरणीय प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई. भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री."