मधेपुरा : विक्षिप्त वृद्ध महिला को चोटी कटवा गिरोह का बताकर लोगों ने बेरहमी से पीटा

बिहार के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को चोटी काटने वाली बताकर स्थानीय लोगों द्वारा बुरी तरह पीटने की घटना सामने आई है .
            मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर में पीपरा पथ बुढावे के पास पटुआ के खेत में एक वृद्ध महिला को देखा . कुछ लोगों ने उस महिला को चोटी कटवा गिरोह का बताया दिया . यह बात पूरे में फ़ैल गयी और लोग वहाँ पहुँच कर सच्चाई पता किए बिना महिला को पीटने लग गए . बड़ी मुश्किल से महिला को बचाकर थाना लाया गया . पुलिस के अनुसार वृद्ध महिला विक्षिप्त है और उसने चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है,ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही