नीतीश कुमार ने शरद यादव मुद्दे पर दिया बड़ा बयान,विराम लग गए सभी अटकलों पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी से हाथ मिलाया है तब से जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज चल रहे है और अब तो उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है  परन्तु जहाँ नीतीश कुमार अबतक शरद यादव के मामले में नरमी दिखा रहे थे,दो टूक बात कहकर सारी अटकलों पर विराम लगा दी है .
               मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार दिल्ली गए हुए हैं और पीएम मोदी से मुलाक़ात भी की है . मुलाक़ात से बाद मीडिया के समक्ष नीतीश कुमार ने शरद यादव के मुद्दे को साफ़ तौर पर कहा कि शरद यादव जी कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. साथ ही कहा कि महागठबंधन से अलग होने का फैसला पार्टी की सहमति से लिया गया था .
                 बता दें कि नीतीश कुमार से नाराज शरद यादव अभी तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए हैं .आते ही उन्होंने नीतीश कुमार के फैसले को लोकतंत्र में विश्वास पर संकट करार दिया और अब नीतीश कुमार के बयान से भी लग रहा है कि वह शरद यादव को मनाते मनाते ऊब चुके है और इस मुद्दे पर कोई फैसला ले सकते हैं .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही