शरद यादव जदयू से बाहर,शरद यादव को राज्यसभा पद से हटाने के लिए जदयू ने उपराष्ट्रपति को सौंपा पत्र
जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के रुख को देखते हुए जदयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का फ़ैसला कर लिया है . जदयू द्वारा शरद यादव को राज्यसभा के पद से हटाने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र सौंप दिया गया है .
मिली जानकारी के अनुसार शरद यादव द्वारा पार्टी विरोधी प्रवृति अपनाने के कारण जदयू ने शरद यादव को राज्यसभा में जदयू नेता के पद से हटाकर अपना नया नेता आरसीपी सिंह को चुन लिया है .
बता दें कि अभी शरद यादव बिहार के दौरे पर आए हुए है और लगातार नीतीश कुमार व जदयू के बारे में विरोधी बयान जारी कर रहे है . इसलिए अब जदयू ने भी उनके विरोध को देखते हुए यह कड़ी फैसला ले ली है ,यही नहीं यदि शरद यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित किया जा सकता है.