पटना : होटल में चल रहा था जिस्मफ़रोशी का अवैध धंधा,पुलिस ने तीन का धर दबोचा
पटना के कोतवाली थाना इलाके के चिरैयाटांड पुल के समीप स्थित होटल सत्या में पुलिस ने छापामार कर अवैध सेक्स रैकेट चलाने वालों का धर दबोचा है . मौके पर से पुलिस ने होटल मैनेजर ,ग्राहक और दलाल को गिरफ़्तार किया वहीं तीन बालिग़ महिलाओं को निकाला है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को होटल सत्या में चल रहे सेक्स रैकेट की गुप्त जानकारी लम्बे समय से मिल रही थी . जिसके आधार पर पुलिस टीम गठित कर उक्त होटल में छापा मारा . जहाँ से होटल मैनेजर रमेश कुमार,एक ग्राहक राकेश कुमार और लड़कियों का सप्लायर रंजीत कुमार को गिरफ़्तार किया गया . वहीं होटल में मिली तीन महिला से पूछताछ करने पर पता लगा कि होटल का मैनेजर रैकेट में शामिल था और वाट्सएप के माध्यम से बुकिंग करता था . वहीं मैनेजर सभी आरोपों से पल्ला झाड़ रहा है और उनका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है . इसके अलावा मौके से कुछ आपत्तिजनक चीजे भी बरामद हुई.