सृजन घोटाला : सृजन में चल रहे जिस्मफ़रोशी के धंधे का भी हुआ खुलासा

सृजन घोटाले के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है . दिन प्रतिदिन परतें खुल रही है . सृजन घोटाले का एक और कड़ी खुल चुका है,जिसने सबको चौंका के रख दिया है .
             मिली जानकारी के अनुसार सृजन में काम करने वाली 4400 महिला कर्मचारियों कुछ महिलाओं से मनोरमा देवी वेश्यावृत्ति भी कराती थी । कुछ पैसों का लालच देकर उन्हें बड़े बड़े सरकारी अफसरों आदि के पास भेजती थी और उन बड़े बाबूओं से अपना काम निकलवाती थी .
             इसके अलावा कहा जा रहा है कि सृजन घोटाले में और भी कई परतें है जो अब सीबीआई जाँच से बाद ही सामने आएगीं . बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही