मोतिहारी : नवजात चोर महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया
मोतिहारी जिले के केजरीवाल अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोर महिला को रंगेहाथ पकड़कर गिरफ़्तार किया गया . साथ ही वाला मौजूद लोगों द्वारा उस बच्चा चोर की पिटाई भी की गयी .
मिली जानकारी के अनुसार विशंभरपुर गांव निवासी जहाना खातून नाम की औरत ने पूर्वी चंपारण जिले के सुस्ता विकुलवा गांव के जितेंद्र ठाकुर के 6 दिन के नवजात को साफ़ करने के बहाने केजरीवाल अस्पताल से बाहर ले आई और भागने की कोशिश कर रही थी कि गार्ड ने पकड़ लिया . डॉक्टर ने उसे जाँचा तो पता चला कि उसे कई वर्ष से कोई प्रसव नहीं हुआ था . बाद में महिला को पुलिस को सौंप दिया गया . महिला के बारे में बताया गया कि वह कई दिनों से बच्चा चोरी करने के मकसद से कई अस्पतालों नें चक्कर लगा रही थी . वहीं पुलिस को शक है कि महिला की पूर्व में हुए बच्चा चोरी के घटनाओं में भी संलिप्ता हो सकती है,जिसकी पुलिस अभी जाँच कर रही है.