आपदा के इस घड़ी में केंद्र बिहार के साथ - मोदी

सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उच्च अधिकारियों के साथ चूनापुर एयरबेस के कांफ्रेंस हॉल में बैठक की।
बैठक में बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने प्रधानमंत्री के समक्ष बिहार में बाढ़ का विस्तार व्योरा रखा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बीच बीच मे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रधानमंत्री को अवगत कराते रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार गैर परंपरागत क्षेत्रो में बाढ़ आई है, जिससे आम जनों के साथ साथ फसल व पुल पुलिया को भी काफी नुकसान पहुँचा है। खासकर नेपाल के बॉडर इलाके में जो पूल पुलिया टूटे है उसपर सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्र को जल्दी सोचना चाहिए। इसके लिए बिहार सरकार जल्द ही तबाही का आकलन कर केंद्र सरकार को माँग पत्र सौपेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार वयक्त किया कि समय रहते उन्होंने एनडीआरएफ, सेना, हेलीकॉप्टर मुहैया करा दिया जिस से राहत बचाव कार्य हो सका।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि जल्द ही वे क्षति का आंकलन हेतु केंद्र से टीम भेजेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को इस आपदा की घड़ी में हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही भविष्य में आधारभूत संरचना बनाने पर बल दिया जाएगा।
बैठक ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार, आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव,
प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पी के मिश्रा, अपर सचिव पीएमओ तरुण बजाज, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग अरुण कुमार सिंह, विशेष प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रधान सचिव सुधीर कुमार, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल समन्वय ब्रजेश मल्होत्रा, प्रधान सचिव आपदा प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य विभाग विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजद थे।*रिपोर्ट- मोहित