बीफ़ से लदा ट्रक बरामद,लोगों ने जमकर किया बवाल

बिहार के भोजपुर में बीफ़ से लदी ट्रक पकड़ाने से हड़कम्प मच गया . लोगों ने इसके विरुद्ध घंटों रोड जाम कर दिया .
                  मिली जानकारी के अनुसार बीफ़ को ट्रक पर लादकर शाहपुर के रानीसागर से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था . शाहपुर में जब ट्रक पेट्रोल पंप पर रुकी तो लोगों ने गाड़ी की जांच की तो पता लगा कि ट्रक में बीफ़ लदा हुआ है . यह देख लोग आक्रोश से भर गए और ड्राइवर और ट्रक पर सवार अन्य दी की जमकर पिटाई की . बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर ट्रक और तीनों को गिरफ़्त में ले लिया .
                परन्तु इस प्रकार बीफ़ व्यापार का धंधा चलने से लोगों के अंदर का रोष भर गया और लोगों ने इसके खिलाफ आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को शाहपुर के पास घंटो जाम कर दिया. साथ ही शाहपुर थानाध्यक्ष के निलम्बन की मांग की जा रही थी .बाद में एएसपी मौके पर पहुँची और लोगों को समझने की जी तोड़ कोशिश किए परन्तु लोगों में बहुत गुस्सा भर चुका था . वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही