पूर्णिया में आज कल जरा जरा सी बात पर चलने लगी है गोली बन्दुक
पूर्णिया/संवाददाता
शहर में आजकल जरा जरा सी बात पर गोली चलाना फैशन हो गया हैं। शहर के रामबाग डिफेंस कॉलोनी में बाइक से पानी जा छीटा पड़ने पर दिन दहाड़े दर्जनों युवको ने घर मे घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि लूट के घटना को भी अंजाम दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर कैप्टन अनिल कुमार सिंह का पुत्र अपने घर के पूजा सामग्री लाने पास के ही दुकान पर गया था। आने के क्रम में सड़क पर लगा बारिस का पानी बाइक के छीटे से रास्ते मे चल रहे सोनी झा नाम की महिला एवं उसकी बेटी को पड़ गया। उस वक़्त लड़के एवं महिला में तू तू मैं मैं हो गया। घर आने के बाद फिर महिला एवं लड़के के परिजन आपस मे भीड़ गए और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। सोमवार सुबह अचानक 15 से 20 की संख्या में हथियार बंद लोगों ने रिटायर कैप्टन के घर पर धावा बोल दिया और मारपीट की। कैप्टन अनिल कुमार सिंह ने अपने लिखित आवेदन में लूट का भी जिक्र किया है जिसमे करीब 5 लाख की नगद व संपत्ति लूटने की बात सामने आ रही है। अनिल सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले तीन युवक के हाथ मे हथियार भी था जाते जाते एक फायरिंग घर पर की तथा दो रास्ते मे डराने के लिए की। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और जाँच की। पुलिस ने गोली के खाली खोखे को भी बरामद किया है। वही दूसरे पक्ष के सोनी झा का कहना है कि अनिल सिंह पहले पूरे परिवार के साथ मार पीट किया है। थाने में दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
-----------------
मार-पीट करने के लिए लिया अपराधियो का सहारा
शहर में आजकल किसी को धमकी देना हो या मारपीट करना हो तो भाड़े के गुंडे आसानी से मिल जाते है। अनिल सिंह से भी बदला लेने के लिए महिला सोनी झा ने अपराधियो का ही सहारा लिया। अनिल सिंह ने थाने को दिये अपने आवेदन में जैन रजा और रवि ठाकुर का नाम लिया है। जैन रजा कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटा है। पुलिस ने इसे विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा तहकीकात करके जाने के बाद फिर 4 अपराधी धमकी देने आये जिसमें से एक को मोहल्ले वाले ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इतनी बड़ी संख्या में जुटकर घटना को अंजाम देना और दिन के 8 बजे फायरिंग करना पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान पैदा करता है। अभी हाल ही में पास के लाइन बाजार में अपराधियों ने मोटर पार्ट्स दुकान के संचालक मो जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी। वही बेलौरी में भी हुए गोली कांड में पुलिस के हाथ खाली है। अब तक गोली चलाने वाले की भी पहचान नही कर पाई है। यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है दिन दहाड़े गोली चलाना आम बात हो गई है।