मुख्यमंत्री का तोहफ़ा,अब मैट्रिक में ज्यादा छात्र होंगे पास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए सौगात लाया गया . अब बिहार बोर्ड के छात्र भी सीबीएसई की तरह परीक्षा में ज्यादा अंक पा सकेंगे . इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी .
मिली जानकारी के अनुसार कल बैठक में छात्रों के रिजल्ट को सुधारने के लिए सीबीएसई के तर्ज पर प्रश्न पत्र तैयार करने का निर्णय लिया गया जिसमें ज़्यादा वैकल्पिक प्रश्न हो ताकि बिहार बोर्ड के छात्र भी अच्छे अंक ला पाए . इसके लिए परीक्षा समिति को प्रश्न बैंक तैयार करने के लिए निर्देश दे दिया गया है .
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण,सरकारी स्कूलों में शौचालय एवं ओवरहेड टैंक निर्माण से सम्बंधित भी जानकारी दी गयी . वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में ई-लर्निंग की व्यवस्था शुरू होगी.