पूर्णिया में सीएम का आदेश दाल को लहसुन से छौंके, सब्जी दो बार धोएँ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में लगे बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुँचे . वहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए बनने वाले खाने का पूरा जायजा लिया और साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए .
मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने शिविर में पहुँचकर सर्वप्रथम पीड़ितों का हाल चाल पूछा . फिर उन्होंने उनके लिए खाना बना रहे रसोईया के पास पहुँच कर कहा कि दाल में लहसुन का तड़का लगाएं ताकि दाल स्वादिष्ट हो,सब्जी हल्के मसाले में बनाए जिससे पीड़ितों का स्वास्थ ठीक रहे . वहीं सब्जी को सफाई के दृष्टि से दो बार धोने की सलाह दी गयी . साथ ही सीएम ने शिविर में बाहर से आकर खाना खाकर फोटो खिंचवाने वाले नेताओं के लिए मजाक में डीएम से कहा कि एक प्लेट खाना पर पड़ने वाला खर्च उनसे क्यों नहीं ले लेते . इसके आलावा सीएम ने स्वास्थ शिविर का भी जायजा लिया और दवाओं आदि के उपलब्धि के बारे में जानकारी ली और साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए .