पूर्णिया से साइबर क्राइम गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा

साइबर क्राइम का आतंक इस समय चारों और फैला हुआ है . एटीएम से पैसे उड़ाने की घटना तो आम हो चुकी है . इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य को मधेपुरा के चौसा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है .
             मिली जानकारी के अनुसार चौसा पुलिस के नेतृत्व में पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के बलिया गाँव से इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ़्तार किया गया जिसमें रूपौली पुलिस ने भी पूरी सहायता की . गिरफ़्तार आरोपी उसी गाँव के कपलेश्वर सिंह का पुत्र निवास सिंह है . आरोपी युवक को सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर गिरफ़्तार किया गया  . हालांकि आरोपी युवक ने अपना जुर्म भी कबूल किया है . साथ अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी भी दी है . वहीं बताया कि वह और उसका गिरोह लोगों के एटीएम से रूपए निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड में फेरबदल कर लाखों रुपए उड़ा लेता था.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही