इतने दिन होगी बिहार में भयंकर बारिश

जहाँ राजधानी पटना के लोग कल की हुई बारिश के बाद जमजमाव की समस्या से उभर नहीं पा रहे कि मौसम विभाग ने बिहार को इन पांच दिनों में भारी बारिश होने के लिए अलर्ट किया है .
             मौसम विभाग का अलर्ट आया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय होने से बिहार में आने वाले पाँच दिनों में भारी वर्षा होगी . यहीं नहीं कुछ इलाकों को इन 24 घंटे में भारी वर्षा होने के लिए सचेत किया गया है . बता दें कि पटना में भारी जलजमाव हो गया है . लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है . यहीं नहीं वर्षा के कारण कई नदियों का पानी खतरे से ऊपर बह रहा है ,ऐसे में बाढ़ का डर लोगों में बना हुआ है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही