बिहार के बेटे ने इसरो में वैज्ञानिक बन किया बिहार का नाम ऊँचा

पटना के अमृत शांडिल्य ने अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) में वैज्ञानिक बन अपना सपना तो पूरा किया ही साथ बिहार का नाम भी ऊँचा किया . अमृत फ़िलहाल सचिवालय में बैठते हैं.
            अमृत शांडिल्य सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के अमडाढ़ी गांव के मूल निवासी है . उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पटना से ही की और फिर बेंगलुरु से बीटेक की . उन्होंने बीटेक 2013 में ही पूरा कर लिया था परन्तु उन्होंने जॉब न कर अपने वैज्ञानिक बनने के पुराने सपने को पूरा करने में लग गए . अमृत के अनुसार उन्हें स्पेस साइंस में रूचि थी और उन्हें शुरू से ही फिजिक्स और मैथ्स अच्छा लगता था. इसलिए 12वीं के समय से ही इस पर काम शुरू कर दिए . बीटेक के बाद अमृत ने दो साल दिल्ली में रहकर तैयारी की और फिर इसरो के लिखित परीक्षा में बैठे . जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया . आखिर में उन्हें इसरो में यह पद मिला . अमृत ने जो सपना देखा था उसे अपनी मेहनत और समर्पण से जीवांत कर पाए .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही