दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस मुखिया ने की शर्मनाक हरकत

कल देश में 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया . सब जगह पूरे उत्साह से आजादी का जश्न किया गया परन्तु  इस जश्न के बीच एक जनप्रतिनिधि ने बहुत ही ओछी हरकत कर डाली .
                 दरभंगा के कसरौर बेलबड़ा पंचायत के मुखिया की किसी व्यक्ति के सीने पर पैर रखकर तिरंगा को सलामी देते हुए तस्वीरें सामने आई है . मुखिया ज्योतिष सिंह ने कल अपने पंचायत के मध्य विद्यालय विशनपुर में झंडोत्तोलन किया . जिसके बाद एक व्यक्ति के सीने पर खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी . यहीं नहीं यह सब करने के बाद मुखिया ने बड़े शान से अपनी तस्वीरें फ़ेसबुक पर शेयर भी कर डाली.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही