सिवान में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने ली राजद नेता की जान

बिहार में अपराधी इस कदर बेख़ौफ़ हो रहे है कि कब क्या घटना घट जाए कुछ भरोसा नहीं रहता है . आज सिवान में इन बेख़ौफ़ अपराधियों ने फिर से एक राजद नेता की दिन दहाड़े हत्या कर डाली .
            मिली जानकारी के अनुसार सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चाप के उप मुखिया छोटे मियां अपने दरवाजे पर बैठे थे कि तभी कुछ अपराधी आकर उनपर चाक़ू से वार कर डाला और फिर गोली मारकर उप मुखिया की जान ले ली . घटना पर रघुनाथपुर क्षेत्र के राजद विधायक ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अपराधियों को गिरफ़्तार नहीं किया जाता,इसके खिलाफ वह विरोध प्रदर्शन करेंगे . वहीं पुलिस घटना की गहनता से जाँच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है . खबरों के अनुसार हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद है.