पीएम से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने मधेपुरा में एम्स बनाने की माँग,खुद देंगे जमीन

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व् मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से मिलकर बिहार के लिए मांग पत्र सौंपा . जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से लेकर एम्स खोलने तक शामिल था .
              मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने जो पीएम मोदी को पत्र सौंपा उसमें मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड में एम्स खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया . सांसद ने कहा कि यहां के लोगों को दिल्ली एम्स जाकर इलाज कराने कई परेशानियों से दो चार होना पड़ता है . ऐसे में यदि यहाँ एम्स बनता है तो लोगों को सुविधा हो जाएगी . यहीं नहीं यदि राज्य सरकार एम्स निर्माण में जमीन उपलब्ध कराने में असमर्थता जताती है तो वह खुद उपलब्ध करवाएंगे . इसके अलावा वीरपुर हवाई अड्डे को फिर से आबाद करने तथा परिचालन शुरू करने की भी माँग की गयी . वहीं सांसद ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी आग्रह किया और बिहार को केन्द्र के तरफ से मिलने वाले मदों में बढ़ोतरी करने की मांग भी की ताकि बिहार तेजी से विकास कर सकें . इस सब के अलावा भी सांसद ने पीएम के समक्ष बिहार व कोसी क्षेत्र के कई समस्याओं और मांगों की चर्चा की.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही