सोनपुर : बोगी में लगी आग,मच गयी अफरा तफरी

आज सुबह बिहार हाजीपुर जोन स्थित सोनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के बोगी के आग की चपेट में आ जाने से स्टेशन पर अफ़रातफ़री मच गयी . फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया . आग से किसी को चोट आने की सूचना नहीं मिली है .
              मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 3 पर लगी ट्रेन की एक बोगी में आग लग गयी . जिसे समय रहते बुझा दिया गया , उस बोगी के बारे बताया गया कि वह इंजीनियरिंग विभाग की बोगी है . जहाँ तक आग लगने के कारणों की बात है तो अभी तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है परन्तु सूत्रों के अनुसार उस बोगी का इस्तेमाल इंजीनियरिंग विभाग के कुछ लोगों द्वारा रहने के लिए किया जा रहा था . इसलिए आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के दौरान घटना घटी है परन्तु खुलासे के तौर पर कुछ भी जाँच के बाद ही कहा जा सकता है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही