कोसी और पूर्णिया के लोग अब सीधे पहुँच सकेंगे कोलकाता,अगले हफ्ते से हाटे-बाजारे ट्रेन ...
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व सांसद पप्पू यादव के प्रयास स्वरूप बिहार के इन क्षेत्रों के लोग भी सीधे कोलकाता पहुँचेंगे । जी हाँ अब मधेपुरा ,कटिहार आदि से होकर भी ट्रेन कोलकता तक जाएगी .
मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह से हाटे-बाजारे ट्रेन मधेपुरा, मुरलीगंज, पूर्णिया कटिहार के रास्ते सियालदह तक जाएगी . साथ ही मधेपुरा और मुरलीगंज स्टेशन पर भी यह ट्रेन रुकेगी . बता दें कि सांसद राजेश रंजन व पप्पू यादव लम्बे समय इसके लिए प्रयासरत थे . अब जाकर जब इसे मंजूरी मिल गयी है तो जनाधिकार पार्टी और क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल है.