शरद यादव के पटना पहुँचते ही उनके समर्थकों ने की जमकर गुंडागर्दी
जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव जो अब सीएम व जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के साथ सरकार बनाने के फैसले के बाद बागी बन चुके है . आज उनके पटना पहुँचते ही समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया . समर्थकों ने एयरपोर्ट से राजभवन तक गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी .
मिली जानकारी के अनुसार शरद यादव जैसे ही पटना पहुँचे ,उनके समर्थक जोश में आकर पूरा हल्ला मचाना शुरू कर दिया . सभी के हाथ में लाठी,डंडा और बेल्ट था. राजभवन के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए ,यहीं नहीं मुख्यमंत्री आवास में घुसने की कोशिश करने लगें . इसके अलावा उन्होंने मीडियाकर्मियों पर भी हमला बोल दिया . शरद यादव के समर्थक और नीतीश कुमार के समर्थक के बीच धक्का मुक्की तक हुई . मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था की कमी दिखी जिसके कारण समर्थकों ने बेख़ौफ़ गुंडागर्दी की . हालांकि बाद में सब पर काबू पा लिया गया .