लालू यादव को फिर से लगा तगड़ा झटका,यह नेता
राजद सुप्रीमो लालू यादव को झटके पर झटके पड़ रहे है . राजद के नेता प्रगति मेहता जो कभी राजद की ओर से प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी भी रहे है और बीजेपी पर सख्त बयानबाजी करते आ रहे,अब जदयू में शामिल होने जा रहे हैं .
मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता प्रगति मेहता जब जदयू का हिस्सा बनने जा रहे हैं . कभी यह राजद नेता ही बीजेपी के बड़े नेता व वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ आग उगलते थे . खबर है कि आज जदयू के वरिष्ट नेता वशिष्ठ नारायण सिंह और आरसीपी सिंह जदयू में शामिल कराएँगे.