राजद विधायक द्वारा इस कुख्यात को किया जाता था हथियार का सप्लाई
औरंगाबाद जिले में स्पेशल पुलिस टीम द्वारा भोजपुर के कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी को गिरफ़्तार किया गया . जिसके बाद रंजीत चौधरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उसे भोजपुर के संदेश से विधायक अरुण यादव हथियारों की सप्लाई करते थे. उसके पास से विदेश पिस्तौल बरेटा बरामद किया गया .
कुख्यात रंजीत चौधरी ने बताया कि उसके गिरोह द्वारा जो हथियार इस्तेमाल किया जाता था वो सब राजद विधायक द्वारा ही सप्लाई किया जाता है . साथ ही उसने कबूल किया कि उसके पास दर्जनों एके - 47 भी थे जिसे उसने कुछ सफेदपोशों में भी बाँट दिया . पुलिस ने इसी पूछताछ के आधार पर राजद विधायक अरुण कुमार यादव के रिश्तेदार राज नारायण सिंह को गिरफ़्तार किया जिसके घर से 3.15 बोर का गैर लाइसेंसी रायफल बरामद हुआ है. वहीं मुखिया के घर से भी कुछ गैर लाइसेंसी बरामद हुई है . इसके अलावा राजद विधायक के इस मामले में हाथ होने का पुलिस अभी जाँच कर रही है . इसके लिए विधायक के दो फोन नंबरों पर फोन और मैसेज भी किया गया परन्तु उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई .