अब बिहार के और नजदीक हो गया मुम्बई ,आज से चलेगी हमसफ़र एक्सप्रेस पटना और बांद्रा के बीच

अब बिहार के लोग सीधे मुंबई पहुँच सकेंगे । जी हाँ अब पटना जंक्शन और बांद्रा टर्मिनल (मुंबई) के लिए हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है.  यह साप्ताहिक ट्रेन होगी . 20 अगस्त से नियमित रूप से चलेगी .
             मिली जानकारी के अनुसार आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु नई दिल्ली स्थित रेल भवन से रिमोट दबाकर हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन करेंगे . आज से पटना से और 20 अगस्त से बांद्रा (मुम्बई ) से चलेगी .एसी 3 के 16 कोच दो पावर कार के साथ यह ट्रेन बांद्रा से रविवार को चलेगी और पटना से मंगलवार को . पहले दिन हमसफ़र एक्सप्रेस गाड़ी न० 02913 बनकर शाम 5 बजे बांद्रा से निकलेगी . वहीं नियमित रूप से यह ट्रेन हर रविवार दिन के 12.55 बजे (गाड़ी न० 22913) बांद्रा टर्मिनल से चलकर सोमवार की रात 10:15 बजे पटना पहुंचेगी तथा हर मंगलवार रात 11:10 बजे (गाड़ी न० 22914) पटना से चलकर गुरूवार सुबह 7.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही