लालू यादव और उनके परिवार पर फिर से मुसीबत बनकर टूटने वाले हैं CBI और IT
राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर सीबीआई और आयकर विभाग ने फिर एक बार हमला बोल दिया है . रेलवे होटल घोटाला और आय से अधिक मामले में सीबीआई एक बार फिर पूछताछ करेगी . जल्द ही सभी अभियुक्तों को नोटिस जारी का पूछताछ शुरू किया जा सकता है .
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे होटल घोटाले में लालू यादव के पुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम सामने आया है जिसके कारण अब सीबीआई जल्द उनसे पूछताछ करेगी . वहीं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में लालू यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,बेटी मीसा तथा उनके पति शैलेश यादव के अलावा चंदा यादव से भी आईटी पूछताछ करेगी . इस महीने के अंत तक नोटिस जारी हो सकती है जिसके बाद मीसा भारती,शैलेश यादव तथा चंदा यादव से दिल्ली में पूछताछ की जाएगी,वहीं राबड़ी देवी तथा तेजस्वी यादव से पटना में पूछताछ की जाएगी .
बताते चलें कि रेलवे होटल घोटाला 2006 में हुआ था जब लालू यादव रेल मंत्री थे .