नीतीश कुमार ने शरद यादव को दी Warning
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल होने के कारण पर बड़ा बयान दिया है . उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएँगे ऐसा उन्होंने भी नहीं सोचा था परन्तु महागठबंधन सरकार से इस्तीफे के बाद बीजेपी के तरफ से गठबंधन का प्रस्ताव आ गया और जदयू विधायकों द्वारा ही प्रस्ताव की स्वीकार करने का फैसला ले लिया. दोनों दलों का बैठक हुआ और उन्हें सयुंक्त रूप से विधायक दल नेता चुन लिया गया . आगे उन्होंने कहा कि उनके कई विधायकों को फुसलाया गया कि वह पार्टी से निकल गए परन्तु उनके विधायक उनके झांसे में नहीं आएँ . इसके अलावा नीतीश कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से शरद यादव को चेतावनी दे डाली कि महागठबंधन टूटने से नाराज नेता यदि मना करने पर भी राजद की रैली में शामिल होते है तो राज्यसभा सीट से हाथ धो बैठेंगे.