बीएनएमयू : 2016 स्नातक परीक्षा पार्ट 1 और पार्ट 2 छात्रों के लिए आवश्यक सूचना
भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के 2016 स्नातक परीक्षा पार्ट 1 और पार्ट 2 छात्रों के लिए आवश्यक सूचना . इन दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि फ़िर से निकाल दी गयी है .
मिली सूचना के अनुसार इन परीक्षाओं के लिए जिन्होंने फार्म नहीं भरा है,12 सितम्बर से भर सकते है . वहीं बताया जा रहा है यह 2015 के स्नातक पार्ट 1 और पार्ट 2 में फेल हुए परीक्षार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है . वहीं स्नातक पार्ट 1 परीक्षा 2016 का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी कयास लगा रहे है कि परीक्षा दुर्गा पूजा के बाद ही होगी . उनका कहना है कि ऐसे में तो स्नातक करते करते उन्हें 5 साल लग जाएंगे .