टीईटी 2017 : असफल अभ्यार्थी न हो निराश , मिल रहा है एक और मौका
टीईटी 2017 नें अनुत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड ने एक और मौका देने का फ़ैसला किया है . बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषणा की है कि 23 से 30 सितंबर तक आवेदन देकर जो परीक्षार्थी स्क्रूटनी करवाना चाहते है,करवा सकते है .
मिली जानकारी के अनुसार 23 से 30 सितम्बर तक अभ्यार्थी ऑनलाइन और 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ऑफ़लाइन दोनों मोड से आवेदन दे सकते है . दोनों मोड से शुक्ल 70 रुपए ही लगेगा . वहीं आवेदन में फोन न० एवं ईमेल आईडी देना जरूरी कहा गया ताकि ओएमआर शीट की प्रति ईमेल पर दी जा सके . वैसे ओएमआर शीट की प्रति भी आरटीआइ के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं,जिसका शुल्क 102 रुपए होगा .