टीईटी 2017 के रिजल्ट से शिक्षा मंत्री नाराज़
टीईटी 2017 के रिजल्ट से बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्मनंदन वर्मा काफ़ी नाराज दिखे . शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार टीईटी का परिणाम बिल्कुल अच्छा नहीं आया है . इसमें और बेहतरी की जरूरत है . अब शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को तेज कर जल्द से जल्द रिक्त स्थानों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएँगे.
बता दें कि परसों बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित किया गया टीईटी 2017 का रिज़ल्ट में सिर्फ 17 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए और 11 हजार से ज्यादा को अमान्य करार दे दिया गया है .