बीजेपी अध्यक्ष ने की बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, 2019 में जदयू को मिलेगा यह शॉक

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिल्ली में आयोजित किये गए बैठक में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए . बैठक में शाह ने बिहार से सम्बंधित कई मुद्दों को चर्चा की . साथ ही खबर है कि 2019 में होने बारे लोकसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारें को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गयी .
             मिली जानकारी के अनुसार बैठक में अमित शाह ने बिहार के बीजेपी नेताओं से कहा कि योजनाओं का लाभ लाभार्थी को पहुँचे इसका ध्यान दें ,साथ ही पटना के बीजेपी कार्यालय में आम लोगों से मुलाक़ात भी करें . आगे कहा कि यह बैठक पार्टी संगठन और सरकार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रही, हमने राज्य में पार्टी को और मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. इसके अलावा पता चला है कि 2019 के आम चुनाव में बिहार में बीजेपी जदयू से ज्यादा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है .कहा जा रहा है कि बीजेपी के इस मनसूबे से बिहार की राजनीति में ज्यादा नहीं परन्तु थोड़ी बहुत हलचल तो होगी ही .
                 बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व भाजपा प्रमुख मंगल पांडे, नंद किशोर यादव, राज्य से केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे आदि शामिल थे .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही