2019 तक पटना के इस रुट में सबसे पहले दौड़ेगी मेट्रो
बिहार के लोगों को बहुत जल्द ही मेट्रो का तोहफ़ा मिलने वाला है . ऐसा सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार स्वच्छता सर्वे 2018 के शुभारंभ के समय जानकारी दी .
सुरेश शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बिहार में मेट्रो का काम चार कॉरिडोर के रूप में किया जाएगा . पहली कॉरिडोर नॉर्थ-साउथ को रखा गया है . इसके अंतर्गत पटना जंक्शन से गांधी मैदान और पीएमसीएच होते राजेंद्र नगर टर्मिनल तक मेट्रो चलेगी . बताया गया कि इस कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन 2019 तक शुरू हो जाएगा . वहीं दूसरे कॉरिडोर में ईस्ट - वेस्ट को रखा गया है । जिसके अंतर्गत दानापुर से मीठापुर वाया बेली रोड व पटना जंक्शन तक और दीघा घाट से हाइकोर्ट-विकास भवन तक मेट्रो का परिचालन होगा . तीसरे कॉरिडोर में कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से दीदारगंज तक परिचालन होगा . वहीं चौथे कॉरिडोर में मीठापुर बाइपास चौक से फुलवारशरीफ एम्स तक मेट्रो परिचालित किया जाएगा.