पूर्णिया : डमरुआ में 23 लीटर विदेशी शराब बरामद
पूर्णिया में शराबबंदी के बाद भी शराब के अवैध सप्लाई का मामला कम नहीं हो रहा है । कल ही रात में पेट्रोलिंग करते हुए डगरूआ पुलिस को 23 लीटर के लगभग विदेशी शराब बरामद हुआ .
मिली जानकारी के अनुसार डमरुआ पुलिस ने गश्ती करने के दौरान एनएच 31 स्थित टॉल प्लाजा के पास पूर्णिया जाती हुई एक एक्सीमो मिनी वैन मिली । पुलिस को देखते हुई ड्राइवर भाग खड़ा हुआ . बाद में वैन की जांच करने पर उसमें से ब्लैक विस्की कागज के पाउच में कुल 88 पाउच मिला. प्रत्येक पाउच 180 मिलीलीटर का था. इसके अलावा 10 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की प्रत्येक 750 मिलीलीटर का था.
पुलिस गाड़ी और शराब दोनों को थाने ले आई और नई उत्पादन नीति के तहत मामला दर्ज की गयी व कार्रवाई शुरू कर दी गयी.