रात में 250 पुलिस के साथ मनु महाराज निकले मोटर साइकिल से

दुर्गा पूजा में राजधानी की प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने कमर कस ली है . एसएसपी कुल 250 पुलिस के जवानों के साथ कल देर रात फ्लैग मार्च निकले .
              मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति बनी रहे और लोग आराम से त्यौहार बना सके,इसके लिए पुलिस सारी गतिविधि पर नजर रख रही है . वहीं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी . यह फ्लैग मार्च भी उसी का हिस्सा था . यह फ्लैग मार्च पटना के अशोक राज़ पथ होते हुए सुल्तानगंज, आलमगंज, गाय घाट, पश्चिम दरवाजा, खाजेकलाँ होते हुए चौक थाना पहुंचा और फिर देर रात फुलवारी शरीफ पहुँचा .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही