पूर्णिया : कार ने 4 को रौंद , एक की हालत नाजुक ....

पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के ब्रह्मज्ञानी के पास एक कार ने एक महिला दो बच्चे एवं एक युवक को धक्का मार दिया जिससे सभी जख्मी हो गए जख्मी में महिला जुलेखा खातून पिता स्वर्गीय गौहर अली की हालत चिंताजनक है जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया बाकी घायलों में दो बच्चे नसाना खातून और नजराना खातून है एवं एक युवक मोहम्मद इसत्हाक है  जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में किया जा रहा है घटना लगभग 6:00 बजे शाम की है .
                                  दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है तथा ड्राइवर को भी पकड़ कर अपने कब्जे में रखे हुए हैं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने भवानीपुर रुपौली मार्ग को जाम कर दिया है मौके पर मौके पर भवानीपुर BDO एवं स्थानीय थाना पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही