आईटी ने तेजस्वी के दिल्ली स्थित 40 करोड़ के मकान को ....

आयकर विभाग ने भी लालू यादव एवं उनके परिवार पर हल्ला बोल दिया है ,मतलब उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है. इन सम्पतियों में लालू यादव के सुपुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दिल्ली में स्थित मकान भी अटैच कर लिया गया है .
       मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 40 करोड़ रुपये कीमत का मकान जो कि एक फर्म एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है परन्तु वास्तव में इसके मालिक तेजस्वी यादव और उनकी दो बहनें रागिनी व चंदा यादव हैं. आयकर विभाग ने इसे भी अन्य संपत्तियों के साथ जब्त कर लिया है .
                बता दें कि आयकर विभाग ने सम्पत्ति कुर्क का आदेश जारी करने से पहले लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां चंदा, रागिनी यादव और सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार पर संपत्ति जब्त करने संबंधी नोटिस जारी किया था .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही