पूर्णिया बांटा 5 जोन में,अब नहीं होगी जाम की समस्या

पूर्णिया के शहरी क्षेत्र को जल्द से जल्द जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने और दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम में शहर की यातायात को सुदृढ़ रखने के लिए जिलाधिकारी ने शहर को जोन में बाँट कर अलग अलग अधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंप दी है .
            मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जोन के अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है . यातायात सुविधा चौकस रहे इसके लिए अवैध पार्किंग पर कड़ी नजर रख सुविधा को सही रखने का आदेश दिया गया है . साथ ही नियमित रूप वाहन चेकिंग करने को भी कहा गया है .

शहर को कुल 5 जोन में बांटा गया है । इन जोन में कौन कौन क्षेत्र और अधिकारी आते है ,वो इस प्रकार है:-
जोन न० 1 - पंचमुखी मंदिर से लाइन बाजार, कटिहार मोड़ और खुश्कीबाग तक
प्रभारी अधिकारी - एडीएम डा रवींद्र नाथ और मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु

जोन न० 2 - पंचमुखी मंदिर से गिरजा चौक होते हुए मधुबनी, मंझेली चौक तक
प्रभारी अधिकारी - उप विकास आयुक्त-सह-नगर आयुक्त रामशंकर एवं पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार दिवाकर

जोन न० 3 - फोर्ड कंपनी चौक से बस स्टैंड होते हुए मरंगा थाना तक
प्रभारी अधिकारी - जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही एवं मंरगा थानाध्यक्ष देवराज राय

जोन न० 4 - संपूर्ण गुलाबबाग क्षेत्र
प्रभारी अधिकारी - सदर एसडीओ एवं सदर डीएसपी

जोन न० 5 - लाईन बाजार चौक से रजनी चौक होते हुए नेवालाल चौक तक
प्रभारी अधिकारी - डीआरडीए निदेशक अविनाश कुमार एवं सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही