मैक्स 7 अस्पताल के आईसीयू में मरीज के साथ बलात्कार का प्रयास
(Mohit Pandit) हमेशा विवादों में रहने वाला मैक्स 7 अस्पताल फ़िर विवाद में घिरा हैं। इस बार ज्यादा पैसा लेने का आरोप नही बल्कि बालात्कार के प्रयास के गंभीर आरोप लगे है। इस बाबत के हाट थाने में केस भी दर्ज कराया गया है।
केसकर्ता मनोज चौधरी ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपनी सास का इलाज कराने 13 सितम्बर को लाइन बाजार स्थित मैक्स 7 गए थे। जहाँ 3 दिन इलाज करने के बाद 16 सितम्बर को महिला वार्ड से आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। दो दिन बाद 18 अगस्त को उनकी सास आईसीयू से घबराती हुई बाहर निकली औऱ इस अस्पताल से जाने की बात करने लगी। दामाद द्वारा पूछने पर महिला ने उनके साथ बलात्कार का प्रयास का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि आर्यन नाम का एक स्टॉफ ने उनके साथ जबरस्ती करने की कोशिश की। साथ ही विरोध करने पर सुई लगाकर जान से मारने की बात कही। पीड़िता के दामाद मनोज कुमार चैधरी ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही मैक्स के डायरेक्टर एवं अन्य अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन उल्टे उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया गया। इस बाबत मनोज कुमार चौधरी के बयान पर के हाट थाने में कांड संख्या 668/17 धारा 376, 511, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है .